मीडिया ग्रुप, 09 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। शहर स्थित फाजलपुर महरोला निवासी युवती ने एक युवक पर संगीन आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। जिसपर पुलिस ने उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तहरीर के मुताबिक फाजलपुर महरौला निवासी युवती का आरोप है कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या के रहने वाले एक युवक ने उक्त युवती को प्रेमजाल में फांसकर उसके साथ अत्याचार किया है।
युवती का आरोप है कि युवक द्वारा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बालात्कार किया व रुपयों की मांग करने लगा व रुपये नहीं देने पर उसके अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर बदनाम करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 376 व 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है व अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है।