मीडिया ग्रुप, 09 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। दबंगों द्वारा युवक को बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा वादी गफ्फार सिंह निवासी जिला बरेली को गाड़ी में डालकर ले गए और लाठी डण्डो व बैल्ट से जमकर पिटाई कर दी, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
वादी गफ्फार सिंह ने कोतवाली में सौंपी तहरीर में बताया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने उसे जबरन बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 364, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।