मीडिया ग्रुप, 08 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। नशेड़ी ने अपने ही घर में आग लगाकर पत्नी और दुध्मुही बच्ची को जिंदा जलाने का प्रयास किया। बमुश्किल दोनों की जान बची। आग से घर का सामान जलकर राख हो गया। पत्नी की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
ग्राम ध्रमपुर निवासी यशोदा चैध्री पत्नी शुभम चैध्री ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पति शुभम चैध्री स्मैक और नशे के इंजेक्शन का आदी है। नशे के लिए मना करने पर वह मारपीट करता है ससुराल वाले भी उसका उत्पीड़न करते हैं।
यशोदा ने कहा कि बृहस्पतिवार को भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की औरसोने का मंगल सूत्र,कान की बाली और मोबाइल छीनकर ले गया। दोपहर बाद उसका पति आया और उसने घर में आग लगाकर उसे और एक साल की बेटी को आग में जिंदा जलाने का प्रयास किया।
बमुकिश्ल उसने जान बचाई। इस बीच आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।