मीडिया ग्रुप, 08 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। संदिग्ध् हालातों में एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोढी कालोनी डिबडिबा निवासी 41 वर्षीय चन्द्रिका कुमारी पत्नी गोविंद राम यादव आज सुबह घर की छत पर गमलों में पानी डाल रही थी।
कुछ देर बाद वह बगल के खाली प्लाट में पड़ी मिली। परिजन आनन पफानन में उसे जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।