ऊधमसिंह नगर : एसएसपी ने दर्जनों दरोगा और कांस्टेबल के किए ट्रांसफर, जानिए किसको कहां मिली नई तैनाती।
मीडिया ग्रुप, 06 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने जिले की कानून व्यवस्था में बड़ा फेर बदल करते हुए 14 दरोगाओं समेत कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को तबादले किये हैं।
एसएसपी ने उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पुलभट्टा से प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी, जगत सिंह साही को पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी गड़ीनेगी, सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन से चौकी लालपुर किच्छा, नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी सिडकुल से प्रभारी चौकी आवास विकास, पंकज कुमार को चौकी लालपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल, उप निरीक्षक अनिल जोशी को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रम्पुरा स्थानांतरित किया है।
ललित बिष्ट को प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से एसओजी रुद्रपुर, मंगल सिंह को प्रभारी चौकी रम्पुरा से थाना रुद्रपुर, दिनेश परिहार को प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से थाना रुद्रपुर, विपुल जोशी को थाना पंतनगर से थाना रुद्रपुर, अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, गोविंद अधिकारी को पुलिस लाइन से थाना किच्छा, दीपक कौशिक को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, अरविंद चौधरी को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर स्थानांतरित किया है।
इसके अलावा हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार को थाना सितारगंज से चौकी सिडकुल पंतनगर, प्रताप सिंह मेहरा को थाना झनकईया से थाना रुद्रपुर, लक्ष्मण चंद्र को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, कुआशा शर्मा को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप स्थानांतरित किया है। कांस्टेबलों में खीम सिंह को नानकमत्ता से एसओजी रुद्रपुर, महेंद्र डंगवाल बाजपुर से एसओजी रुद्रपुर स्थानांतरित किया है।
वीरेंद्र सिंह रावत पंतनगर से एसओजी रुद्रपुर, संतोष सिंह बाजपुर से एसओजी रुद्रपुर, कुलदीप सिंह रुद्रपुर से एसओजी रुद्रपुर, बलवंत सिंह सितारगंज से एसओजी रुद्रपुर, ललित कुमार चैधरी पुलभट्टा से एसओजी रुद्रपुर, नीरज भोज ट्रांजिट कैंप से एसओजी रुद्रपुर, चंदन सिंह दिनेशपुर से ट्रांजिट कैंप स्थानांतरित किया है।
गोविंद सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय सीसीटीवी, अमित कुमार थाना नानकमत्ता से थाना रुद्रपुर, नंदू जोशी थाना केलाखेड़ा से थाना रुद्रपुर, प्रकाश राम थाना कुंडा से थाना केलाखेड़ा प्रकाश चंद थाना काशीपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, नरेंद्र सिंह रौतेला थाना नानकमत्ता से थाना कुंडा स्थानांतरित किया है।
बलवंत सिंह थाना ट्रांजिट कैंप से थाना गदरपुर, ललित मोहन कांडपाल थाना नानकमत्ता से थाना ट्रांजिट कैंप, मोहन सिंह नेगी थाना काशीपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, सपना जोशी पुलिस कार्यालय से थाना रुद्रपुर, मोहित वर्मा थाना सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप स्थानांतरित किया है।
गौरव फुलेरा थाना झनकैया से थाना रुद्रपुर नवीन कन्याल पुलिस लाइन से थाना गदरपुर, शैलेंद्र पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप, शेखर बुधियाल पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, कमला घनघरिया कार्यालय क्षेत्राधिकारी सितारगंज से पुलिस कार्यालय पीआरओ शाखा स्थानांतरित किये गये हैं।