मीडिया ग्रुप, 05 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। एडीटीएफ की टीम ने गश्त के दौरान 120 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एडीटीएफ प्रभारी उनि कमाल हसन प्रभारी साथी पुलिस कर्मियों कानि. आसिफ हुसैन, जरनैल सिंह , कंचन चैधरी के साथ गत रात्रि गश्त कर रहे थे।
सोनिया होटल के समीप टाइल्स मार्केट के बराबर से एक व्यक्ति हाथ में छोटा सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों को देखकर जब वह वापस लौटने लगा तो सन्देह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता करन कुमार उर्फ करना निवासी निकट सुदामा पार्क रम्पुरा बताया।
पुलिस के अनुसार उसने बताया उसके पास नशीले इंजेक्शन है। वह नशीले इंजेक्शन लगाता व बेचता है। इंजेक्शन का सेट 300 रुपये में बेचता है। तलाशी लेने पर पुलिस को करन के पास से कुल 120 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व 320 रुपये मिले। पुलिस ने बरामद इंजेक्शनों व नगदी को कब्जे में लेकर करन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।