मीडिया ग्रुप, 05 अप्रैल, 2022
हल्द्वानी। हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीवों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। फतेहपुर रेंज में छह लोगों की जान अब तक जा चुकी है। पंचायत घर के पास आनंदपुर ग्रामसभा के हरिपुर कुंवर सिंह गांव में खेतों की तरफ गुलदार आ गया जिसने तीन लोगों को घायल कर दिया।
सूचना के बाद पूरे गांव में और उसके आसपास सटे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद सभी लोग गुलदार की धरपकड़ में लग गए हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए खेतों में जेसीबी मशीन तक लगा दी लेकिन गुलदार हत्थे नहीं आया। लोग सड़क पार कर ही रहे थे कि तब तक गुलदार आ धमका। उसे देख लोग भागने लगे। पिछले दिनों छड़ायल नायबाद में गुलदार ने एक घर में कुत्ते को मार दिया था। ऐसे में गुलदार अब पंचायत घर की तरफ देखा गया है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
सोमवार सुबह पंचायत घर के पास हरिपुर कुंवर सिंह गांव में गुलदार दिखने से दहशत का माहौल बन चुका है। बाद में गुलदार गेंहू के खेत में पहुंच गया। ड्रोन वीडियो में वह स्पष्ट तौर पर चलता हुआ नजर आ रहा है।