ऊधमसिंह नगर : जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया विक्रम संवत नव वर्ष ।
मीडिया ग्रुप, 02 अप्रैल, 2022
रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन द्वारा आज जिला न्यायालय परिसर स्थित बार भवन में विक्रम संवत नव वर्ष 2079 बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दिवाकर पांडेय एवं संचालन सचिव शिव कुंवर सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खीमाल एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, सचिव शिव कुंवर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, बार पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रुप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम कर शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता डी डी गुणवंत द्वारा विक्रम संवत नव वर्ष के महत्व को बताया। वरिष्ठ अधिवक्ता डी एन जायसवाल द्वारा इस दौरान नवरात्रि के शुभारंभ पर धार्मिक अनुष्ठानों का बारे में बताया। बार के पूर्व अध्यक्ष खड़ग सिंह विर्क द्वारा विक्रम संवत नव वर्ष 2079 की शुभकामनाएं दी गई। वीरेंद्र गोस्वामी द्वारा इस अवसर पर नवरात्रि के अवसर रखे जाने वाले व्रतों के बारे में विस्तार से बताया।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र चंद, के. एन. मिश्रा, चरनजीत सिंह, राजेश्वरी कपिल, सुभाषणी देवी, नरेश रस्तोगी, पीयूष पंत, सुशीला मेहता, बार एसोसिएशन बाजपुर के अध्यक्ष शिवराज सिंह, सहित अधिवक्ताओं द्वारा विक्रम संवत नव वर्ष एवं नवरात्रि के अवसर पर अपना वक्तव्य बताते हुए सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने सभी अधिवक्ताओं का आभार वयक्त किया।
इस दौरान न्यायिक अधिकारी जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव, पॉक्सो न्यायाधीश श्रीमती रीना नेगी, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर तोमर, दितीय सिविल जज सीनियर डिविजन संजीव कुमार द्वारा विक्रम संवत नव वर्ष एवं नवरात्रि के अवसर पर अपना वक्तव्य बताते हुए सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण, बार कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।