ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में कांग्रेसियों द्वारा पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन।
मीडिया ग्रुप, 01 अप्रैल, 2022
रूद्रपुर। महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने आज ट्रांजिट कैम्प में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल डीजल, गैस, बिजली के दाम कम करने की मांग की।
लगातार बढ़ रही महंगाई से भड़के कांग्रेसियों सहित तमाम लोग आज पार्षद मोहन कुमार के नेतृत्व में ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग पर एकत्र हुए। गुस्साये लोगों ने गैस सिलेंडर, बिजली के बिल, मोटरसाईकिल एवं विद्युत उपकरणों के साथ नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल डीजल, गैस, बिजली के दाम कम करने की मांग की। कांग्रेसियों का कहना था कि चुनाव तक सरकार ने अपने निजी स्वार्थ के चलते किसी भी चीज के दाम नहीं बढ़ाये अब चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल डीजल के साथ ही गैस, बिजली, पानी सब कुछ महंगा कर दिया है।
खाद्य सामान के दामों में रोजाना वृद्धि हो रही है जिसका असर आम आदमी की रसोई पर पड़ रहा है। भाजपा सरकार में बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।
प्रदर्शन करने वालों में पार्षद मोहन कुमार, मधु सिकदार, जयदेव, मोनिका ढाली, राकेश अधिकारी, उमा सरकार, प्रेमलता, रामबेटी, गंगा देवी, संगीता, गीता,खुशी, ममता श्रीवास्तव, कृष्णा, छाया, रामवती, कैलाशो, गीता, रंजीत मण्डल, अशोक बाछाड़, लक्ष्मी, आकाश, गिरजा शंकर आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।