मीडिया ग्रुप, 14 मार्च, 2021
रुद्रपुर। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जिले में तीन निरीक्षक समेत 23 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें गदरपुर थाने के निरीक्षक विजेंद्र शाह को प्रभारी निरीक्षक जसपुर, पंतनगर थाने के निरीक्षक राजेंद्र सिंह ढांगी को पुलिस कार्यालय, ट्रांजिट कैंप थाने के निरीक्षक सुंदरम शर्मा को पुलिस कार्यालय, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष गदरपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
आइटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को एसओजी प्रभारी, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी को थानाध्यक्ष आइटीआइ, पुलिस कार्यालय में तैनात एसआइ विनोद फत्र्याल को थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप और पीआरओ अनिल उपाध्याय को थानाध्यक्ष पंतनगर की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा पुलभट्टा थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक नीमा बोरा को सिडकुल चौकी प्रभारी, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआई मंगल सिंह को रम्पुरा चौकी प्रभारी, पुलभट्टा थाने में तैनात एसआई अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, प्रभारी चैकी बन्नाखेड़ा सुरेंद्र सिंह को थाना पुलभट्टा ट्रांसफर किया गया है।
थाना बाजपुर में तैनात एसआई दिनेश परिहार को प्रभारी कुंडेश्वरी, प्रभारी कुंडेश्वरी ओम प्रकाश को थाना गदरपुर, ट्रांजिट कैंप थाने में तैनात एसआई कौशल भाकुनी को चौकी प्रभारी सूर्या की जिम्मेदारी दी है। साथ ही चौकी प्रभारी सूर्या पूरन सिंह को थाना ट्रांजिट कैंप, गदरपुर में तैनात एसआई आरसी बेलवाल को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, एसआई हरविंदर सिंह को पैगा से रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है।
थाना गदरपुर में तैनात एसआई प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, सिडकुल चौकी प्रभारी सितारगंज चंदन सिंह को रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई विजय सिंह को प्रभारी पैगा, शिवराजपुर पट्टी से एसआई अमित कुमार को थाना गदरपुर और सिडकुल चौकी प्रभारी पंतनगर मुकेश मिश्रा को थाना ट्रांजिट कैंप में तबादला किया गया है।