ऊधमसिंह नगर : यूपी से रुद्रपुर में की जा रही स्मैक की सप्लाई, एक गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 14 मार्च, 2022

रुद्रपुर। एसओजी टीम ने गत रात्रि गश्त के दौरान बाइक सवार स्मैक तस्कर को 91.50 ग्राम इसमें के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके साथियों की खोजबीन शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वह साथी पुलिस कर्मियों का.आसिफ हुसैन, दीपक कठैत, जरनैल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, प्रभात चैधरी, मका. कंचन चौधरी के साथ गत सायं तेल मिल होते हुए हाईवे पर बागवाला मोड़ पहुंचे। जहां बागवाला की ओर से आने वाले संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो की चैकिंग करने लगे।

उन्होंने बताया कुछ देर बाद बागवाला की ओर से मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियो को चैकिंग करता देख वह एकदम से बाइक पीछे की ओर घुमाने लगा परन्तु सन्तुलन बिगड़ जाने से वह बाइक सहित गिर गया।

पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पता मुकद्दर उर्फ जाकिर अली निवासी मौहल्ला सराय थाना फतेहगंज पश्चिम जनपद बरेली बताया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने बताया उसके पास अवैध स्मैक है जो जिला बरेली से लेकर आता हूँ और रुद्रपुर में लाकर बेचता है।

एसओजी प्रभारी कमलेश ने बताया उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिनके सामने बरामद स्मेक का वजन कर सील किया गया। उन्होंने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही इसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।