उधमसिंह नगर : विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते रुद्रपुर मंडी को किच्छा बाईपास स्थित मोदी मैदान में किया गया शिफ्ट
मीडिया ग्रुप, 09 मार्च, 2022
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना के चलते रुद्रपुर मंडी को बुधवार से किच्छा बाईपास स्थित मोदी मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। 10 मार्च को मतगणना संपन्न होने के बाद 11 मार्च से दोबारा फल व सब्जी का कारोबार पूर्व की भांति रुद्रपुर मंडी में होगा। वहीं मंडी शिफ्टिंग में आड़े आ रहे अनाधिकृत अतिक्रमण को भी मौके से हटाया गया।
मोदी मैदान में सुबह तड़के से ही फल व सब्जी की मंडी लगने से भीड़भाड़ व चहलपहल होने लगी थी। दोपहर बाद तक भी मोदी मैदान में फल व सब्जी की थोक खरीदारी के लिए काफी भीड़भाड़ रही। मंडी निदेशक निधि यादव ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों के मतों की गणना के लिए रुद्रपुर मंडी समिति को मतगणना स्थल बनाया गया है।
फल एवं सब्जी आढ़ती एसोसिएशन ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मतगणना के दौरान मंडी को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की थी। इसके क्रम में बुधवार सुबह से रुद्रपुर मंडी को मोदी मैदान में शिफ्ट कर दिया गया। 10 मार्च तक फल व सब्जी का कारोबार यहीं से होगा। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि मौके से चार से पांच अतिक्रमण हटाया गया।