मीडिया ग्रुप, 07 मार्च, 2022
रूद्रपुर। यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौटे सुस्वागत मंडल पुत्र सुकुमार मंडल का रम्पुरा काली मंदिर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने स्वागत करते हुए परिवारजनो को बधाई दी। बता दें रम्पुरा निवासी सुस्वागत मण्डल भी मेडिकल चिकित्सा के लिए यूक्रेन गये हुए थे।
युद्ध के बाद पैदा हुए हालातों के चलते वह यूक्रेन में ही फंसे हुए थे जिसके चलते परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही थी। आपरेशन गंगा अभियान के तहत यूक्रेन से अन्य छात्रों के साथ सुस्वागत मण्डल को भी सकुशल वापस लाया गया।
उनकी घर वापसी से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सुस्वागत के वापस लौटने पर विधायक ठुकराल ने भी उनका स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। इस दौरान विपिन शर्मा, डॉ गौतम, अशोक गुप्ता, काले बाबा, अनूप देवनाथ, आशीष श्रीवास्तव, रमेश कोली, कमल सैनी, अमर कोली, विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, बंटी कोली आदि भी मौजूद थे।