ऊधम सिंह नगर : नवजात शिशु को नाले में फैंका, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मानवता के दरिंदों की तलाश की शुरू।
मीडिया ग्रुप, 27 फरवरी, 2022
काशीपुर। मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती में आज सुबह नाले में लावारिस पड़े नवजात के शव ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जरूरी जानकारी जुटाने के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम हाउस भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीतापुर आई हॉस्पिटल रोड पर एक सूखे नाले में स्थानीय लोगों ने नवजात का शव पड़ा देखा। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए उसे पीएम हाउस भेज दिया।
प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि तीन-चार दिन पूर्व प्रसव के दौरान पैदा हुए बच्चे का शव हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।