मीडिया ग्रुप, 24 फरवरी, 2022
रूद्रपुर। किच्छा रोड भमरौला क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े एक घर में धावा बोलकर नगदी जेवर समेत लाखों का माल उड़ा लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्राम भमरौला बगबाडा निवासी साकिर खान पुत्र मकसूद खान ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब चार से पांच बजे के बीच उसकी पत्नी पडोसी के घर में गयी हुई थी तभी अज्ञात चोरो ने घर के अन्दर अलमारी का लॉकर को तोड़कर 50,000 की नगदी व सोने व चांदी आभूषण चुरा लिये।
साकिर ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो लॉकर खुला हुआ था। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।