ऊधम सिंह नगर : रुद्रपुर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों के लिए 27 व 28 को विशाल भंडारा।
मीडिया ग्रुप, 22 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों का श्री शिव सेवा संस्थान एवं उत्तरांचल दर्पण परिवार द्वारा आगामी 27 एवं 28 फरवरी को काशीपुर मार्ग स्थित नेक्सा शोरूम के समक्ष भव्य स्वागत किया जायेगा।
श्री शिव सेवा संस्थान के एडवोकेट राकेश कालड़ा और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र तनेजा ने बताया कि स्वागत स्थल पर कांवरियों के रात्रि विश्राम एवं खानपान की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से श्री शिव सेवा संस्थान एवं उत्तरांचल दर्पण परिवार द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले शिव भक्त कावरियों का भगवान शंकर के जयघोषों व ढोल नगाड़ों के बीच नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया जाता है।
इस दौरान भक्तों को भोजन, फल, शीतल पेय व मिष्ठान आदि का भी प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है। शिव भक्तों की सेवा के लिए भारी संख्या में शिवभक्त दिन-रात जुटे रहते हैं।