ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में 273 नशीले इंजेक्शनो के साथ दो युवक गिरफ्तार।

मीडिया ग्रुप, 20 फरवरी, 2022

रुद्रपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 273 नशीले इंजेक्शन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा एडीटीएफ टीम को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में एडीटीएफ उधम सिंह नगर की टीम द्वारा दिनांक 19/2/2022 की रात्रि शिवनगर तिराहा ट्रांजिट कैम्प के पास से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने दौराने राजकुमार गंगवार व सुरेश सागर निवासीगण शिवनगर ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर को नशे के अलग-अलग मार्का के नशीले इन्जेक्शन मय मोटर साइकिल बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा बरामद 273 नशीले इन्जेक्शन की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में एडीटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक कमाल हसन की ओर से एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस टीम में परवेज अली क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रुद्रपुर, उपनिरीक्षक कमाल हसन ADTF, उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी, एसओजी, कानि0 विनोद कन्याल, कानि0 जरनैल सिंह, कानि0 दीपक कठैत, म0का0 कंचन चौधरी, म0का0 अरुणा चन्दा आदि पुलिस कर्मी थे।