जानिये कहां मुर्गियों में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 25 हजार मुर्गियों को मारने और अंडों को नष्ट करने का आदेश।
मीडिया ग्रुप, 18 फरवरी, 2022
महाराष्ट्र में ठाणे के शाहपुर इलाके में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है, इसके चलते इलाके की 25 हजार से अधिक मुर्गियों को मारने और सभी अंडों को नष्ट करने का आदेश दिया है। इलाके में नागरिकों में दहशत है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है।
जिला कलेक्टर राजेश जे. नार्वेकर के मुताबिक, दो दिन पहले शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव के पोल्ट्री फॉर्मों में 300 से ज्यादा मुर्गियां मरी हुई पाई गईं। सूचना मिलते ही फौरन अधिकारी हरकत में आए और नमूनों को पुणे लैब भेजा गया, जहां से शुक्रवार को बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कलेक्टर ने बताया, “गांव में ज्यादातर लोग मुर्गी पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं। अब तकरीबन एक किमी के दायरे में हमने सभी मुर्गियों को मारने और अंडे और चिकन भोजन को नष्ट करने का आदेश दिया है। हालांकि, उस गांव के बाहर कोई इस तरह का मामला सामने नहीं आया है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है। हम सभी जरूरी सावधानी बरत रहे हैं ताकि यह अन्य क्षेत्रों में न फैले।”
इससे पहले, बीते साल दिसंबर में दक्षिण के राज्य केरल में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी। इसके चलते एक दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया था। कोट्टायम में जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, वहां बत्तखों, मुर्गियों और अन्य पक्षियों को जमीन में दफन कर दिया गया था। हालांकि, समय रहते उचित कदम उठाने से बर्ड फ्लू का राज्य में इंसानों पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था।