ऊधमसिंह नगर : हरीश रावत पहुंचें रुद्रपुर कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनाव कार्यालय, आगे की रणनीति पर चर्चा।
मीडिया ग्रुप, 18 फरवरी, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत आज दोपहर रुद्रपुर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनाव कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बीते चुनावों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने पूर्व मुख्यमंत्री से निगम क्षेत्र में सफाई कर्मियों की भारी कमी होना बताया और सरकार आने पर सर्वप्रथम निगम में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार बनते ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मीना शर्मा से चुनाव पर चर्चा की और कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड वासियों का प्यार कांग्रेस पार्टी को मिला है उससे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना लगभग तय है। श्रीमती शर्मा ने भी उनको आश्वस्त किया कि रुद्रपुर विधानसभा की सीट कांग्रेस की झोली में ही जाएगी।
इस दौरान जिला महासचिव सुशील गाबा व युवाओं ने कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिस कर्मियों के लिए 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर एक ज्ञापन श्री रावत को सौंपा।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा, कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा, जिला महासचिव सुशील गाबा, हरनाम सिंह नारंग, ममता रानी, संजय जुनेजा, राजीव कामरा, दिनेश पंत, परिमल राय, विजय अरोरा, जगदीश कर्मकार, मोनिका ढाली, मन्नू चौधरी, अनिल शर्मा, राम दयाल सिंह, गुड्डू तिवारी, ओंकार सिंह ढिल्लों, संजीत विश्वास, इंद्रजीत सिंह, उमा सरकार, चौधरी इंद्रपाल सिंह, सुशील मंडल, सचिन मुंजाल, मोनू निषाद, चेतन भट्ट, अलका पांडे, ज्योति टम्टा, सावित्री यादव , सरोज रानी, रामप्रसाद, मनीष गोस्वामी, हरीश अरोरा, अशोक चुघ, मोहन भारद्वाज, सोफिया नाज, सुदर्शन शर्मा, संजीव रस्तोगी, उमर खान तारावती यादव देवी आशा रानी सोनू शर्मा रंजीत सिंह राणा, रामाधारी गंगवार, पार्षद रमेश कालड़ा, नव कुमार साना, गुड्डू तिवारी, सतनाम सिंह, सुधीर मिश्रा कुँवर पाल कोली, विक्की खुराना, मोनू चीमा, देबू कोली, तलविंदर सिंह, पवनदीप कामरा आदि कार्यकर्ता थे