ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में महिला से किरायेदार ने किया रेप, अश्लील फोटो इंटरनेट में की वायरल, एफआईआर दर्ज।
मीडिया ग्रुप, 17 फरवरी, 2022
रुद्रपुर। भदईपुरा निवासी महिला के किराएदार ने ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म किया। बाद में उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट में वायरल कर दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी महिला ने बताया कि जिला बरेली निवासी सचिन कुमार उनके घर में एक साल से किराये का कमरा लेकर रहता था। वह उसे मामी कहकर काफी मजाक करता था। उसने अपने फोन से उसकी कई फोटो खींची थी। इसके बाद वह उसका गलत फायदा उठाने लगा और उसे ब्लैकमेल करने लगा कि उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो फोटो उसके पति को दिखा देगा।
आरोप है कि एक दिन उसके परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। वह घर में अपनी चार साल की पुत्री के साथ अकेली थी। इसी बीच रात 10 बजे सचिन कुमार उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खिंच लिए। बाद में वह उनका मकान खाली कर चला गया और उसने इंटरनेट मीडिया में उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी।
एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जांच एसआई राखी धौनी को सौंपी गई है।