उत्तराखंड में सरकार बनने पर 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने के वादे पर कांग्रेस कायम, पहली कैबिनेट बैठक में होगा ऐलान।
मीडिया ग्रुप, 17 फरवरी, 2022
उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई की रोकथाम और राहत के लिये सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये या उससे कम में गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया जिस पर कांग्रेसी नेता अभी भी कायम बतायें जा रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ का कहना है कि इस घोषणा का लाभ राज्य के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने 68 पेज के घोषणा पत्र में चारधाम चार काम को उत्तराखंड के स्वाभिमान से जोड़ते हुए चार प्रमुख घोषणाओं को विशेषतौर पर जिक्र किया है।
कांग्रेस की इस योजना पीआर उठाए जा रहे सवालों पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा बयान जारी कर इस योजना को ही हाल में पूरा करने का वादा किया जा रहा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि इस बारे में कोई इफ एवं बट नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि इस योजना का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा। हां यदि किसी की आर्थिकी अच्छी है और वह स्वेच्छा से इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहे तो वह उसके लिए स्वतंत्र है। मैं इस बात को पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि इस योजना का लाभ सभी को दिया जाएगा। कैसे दिया जाएगा, पार्टी ने इसका भी प्रारूप पहले ही तैयार कर रखा है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि इस मुद्दे पर बहुत लंबी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया था। मैं तो इसे चार सौ रुपये में देने के पक्ष में था, लेकिन फिर तय किया गया कि जब इसका लाभ सभी को दिया जाना है तो इसे पांच सौ रुपये कर दिया जाए। हम सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में इस पर निर्णय लेंगे। यथा यह हो सकता है कि योजना को चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाए, लेकिन इतना स्पष्ट है कि योजना का लाभ सभी को दिया जाएगा।