मीडिया ग्रुप, 16 फरवरी, 2022
भाजपा सांसद मेनका गांधी ने गुजरात में हुए करीब 23 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले को लेकर गंभीर सवाल उठाए। सांसद ने कहा कि 23 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी आजाद घूम रहे हैं लेकिन 15 हजार के बिजली बिल के बकाएदार को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अपने दौरे के आखिरी दिन वे अरवल में मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं। इससे पहले उन्होंने अरवल और इसौली में जनसभा भी की।
एक सवाल के जवाब पर सांसद ने देश में एक समान न्याय व्यवस्था की जरूरत बताई। कहा कि इतने बड़े घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना चिंताजनक है। इसके पहले अरवल व इसौली में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाईं। चुनाव बाद चीनी मिल के विस्तारीकरण व एफएम रेडियो सेंटर के स्थापना कराने का भरोसा दिया।