पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता एवं लाल किला हिंसा मामले में कथित आरोपी दीप सिद्धू का सड़क हादसे में निधन।
मीडिया ग्रुप, 15 फरवरी, 2022
पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू का एक सड़क हादसे में मंगलवार को निधन हो गया। उनकी गाड़ी दिल्ली के पास कुंडली मानेसर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी जान चली गई। दीप सिद्धू के साथ गाड़ी में एक महिला मित्र भी थीं, जो हादसे में घायल हुई हैं। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे, जब उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई।
बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू चर्चा में आए थे। लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू को आरोपी बनाया गया था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि बाद में जमानत मिल गई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। सिंघु बॉर्डर के करीब यह हादसा हुआ है। खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। स्कॉर्पियो गाड़ी ट्राले से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो में दीप सिद्धू सवार थे।