ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में पोलिंग पार्टियों के आवागमन के चलते 13 एवं 14 फरवरी को पुलिस द्वारा यातायात डायवर्जन प्लान जारी, जानिये कौन से वाहनों की रहेंगी नो एंट्री ।
मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2022
उधम सिंह नगर। विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा तैयारियों कर ली गई है। पुलिस द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 पोलिंग पार्टियों के आवागमन के दौरान भगवाड़ा क्षेत्र से आवागमन के दौरान भारी वाहनों का यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है जिसके अनुसार भारी वाहनों के लिए जाने कौन से रूट निर्धारित किए गए हैं और किन वाहनों को नो एंट्री दी गई है।
1. किच्छा से आने वाले भारी वाहन आदित्य चौक किच्छा से नगला पन्तनगर होते हुए दिनेशपुर मोड से सुभाष चौक से दिनेशपुर से काशीपुर / हरिद्वार जाने के लिए गदरपुर वाला रास्ता लेगे एवं रूद्रपुर / रामपुर जाने वाले वाहन सुभाष चौक से बॉयी तरफ जाफरपुर से बॉयी तरफ इन्द्रा चौक की ओर जायेगें।
2. काशीपुर / हरिद्वार से हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन गदरपुर दिनेशपुर मोड सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुए दिनेश्पुर मोड से हल्द्वानी मोड से हल्द्वानी की ओर जायेगें।
3. काशीपुर / हरिद्वार से किच्छा / रामपुर जाने वाले भारी वाहन गदरपुर इन्द्रा चौक होते हुए किच्छा / रामपुर को जायेगें।
4. हल्द्वानी की ओर से काशीपुर / हरिद्वार को जाने वाले भारी वाहन दिनेश्पुर मोड से सुभाष चौक दिनेश्पुर होते हुए जायेगे। 5. हल्द्वानी की आरे से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर मोड से सुभाष चौक दिनेशपुर होते हुए जायेगे।
5. छोटे वाहन रोडवेज बसें अति आवश्यक सेवा वाहन डायवर्जन से मुक्त रहेगें।
दिनांक 13.02.2022 को पोलिंग पार्टियों के बिगवाडा मण्डी क्षेत्र से आवागमन के दौरान भारी वाहनों के लिए प्रातः 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक व दिनांक 14.02.2022 को पोलिंग पार्टियों की वापसी के दौरान सायं 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
पार्किंग प्लान-
1. दूर की तीन विधानसभा (खटीमा / नानकमत्ता / जसपुर) की बसें बिगवाडा मण्डी के अन्दर पार्क होगी।
2. बाजपुर / काशीपुर विधासभा की बसें बिगवाडा मण्डी के बॉये खाली मैदान में दोनों ओर पार्क होगी।
3. रुद्रपुर / गदरपुर / सितारगंज/ किच्छा विधानसभा की बसें बिगवाडा मण्डी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-74 में रूद्रपुर रोड की तरफ बॉयी और पार्क होगी।
5. ड्यूटी में लगे समस्त अधि० / कर्म०गणों के वाहन राधा स्वामी सत्संग के गेट-07 से अन्दर पार्क होगी।