उत्तराखंड : 24 घंटों में आये 510 कोरोना संक्रमित, 08 की मौत, चुनाव प्रचार में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, पीएम मोदी की रैली में आज 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य।
मीडिया ग्रुप, 12 फरवरी, 2022
देश में कोरोना संक्रमितों में कमी आई है। लेकिन मरीजों की मौतें नहीं थम रही हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 510 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि आठ मरीजों ने दमतोड़ा है। 1348 ठीक हुए हैं और 6697 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 87787 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 18552 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 510 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 148, अल्मोड़ा में 85, हरिद्वार में 45, पौड़ी में 44, चमोली में 49, पिथौरागढ़ में 31, नैनीताल में 25, टिहरी में 21, ऊधमसिंह नगर में 17, रुद्रप्रयाग में 17, उत्तरकाशी में 12, बागेश्वर में 10, चंपावत जिले में छह संक्रमित मिले हैं।
देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें कैलाश हास्पिटल में तीन, दून मेडिकल कालेज, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल, मेट्रो हास्पिटल, सेना अस्पताल रुड़की, बीसी जोशी हास्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 225 हो गई है। 1348 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिला कर 78093 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। वर्तमान में 6697 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना के नए मामलों में एक और कमी होना होना बताया जा रहा है जबकि वहीं इसकी टेस्टिंग में भी काफी कमी की गई है। चुनाव उपरांत कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना से बचाव हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पालन ना तो कोई राजनीतिक दल ही कर रहा है और ना ही चुनाव आयोग इसे पूरी तरह से पालन करा पा रहा है।
सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे सामान्य नियमों का भी पालन पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। वहीं चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनैतिक दलों की ओर से भारी भीड़ जुटाई जाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन रुद्रपुर के मोदी मैदान में किया गया है, जहां भाजपा द्वारा पचास हजार लोगों को जुटाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।