ऊधमसिंह नगर : गदरपुर पुलिस द्वारा 02 लाख के बरामद कम्बलों के सम्बन्ध में 07 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।
मीडिया ग्रुप, 05 फरवरी, 2022
गदरपुर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वीडियो सर्विलांस टीम एवं पुलिस ने कंबल से भरे दो वाहनों को पकड़ पकड़ा गया था। चालक द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर पुलिस दोनों वाहनो को थाने ले आई। उच्च अधिाकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस ने इस मामलें में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि गूलरभोज चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी पुलिस टीम और वीडियो सर्विलेंस टीम के प्रभारी शिव शंकर पांडे एवं नेम सिंह के साथ चैकिंग पर थे, इस बीच टीम ने नगर पंचायत गूलरभोज के कैनाल काॅलोनी नंबर 2 ट्रैवलर बस को रोका गया। दोनों बसों में कंबल भरे हुए थे।
पुलिस टीम दोनों बसों में बैठे 7 लोगों को थाने ले आई। पुलिस ने नारायण दत्त व अन्य 7 लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि दोनों बसों में 418 कंबल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है। बरामद माल व दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।