मीडिया ग्रुप, 01 फरवरी, 2022
पंतनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु गांधी हाल पंतनगर में पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक निरंजन कुमार पहुँचकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक देखा व ईवीएम, बीयू, सीयू तथा वीवीपैट का कार्मिकोें द्वारा लिये जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया।
मास्टर ट्रेनरों ने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए कार्यों एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें। सभी कार्मिक अपने-अपने आचरण को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं राजनीतिक पार्टी व व्यक्ति विशेष से तटस्थ बनाना कर कार्य करें।
निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते। मास्टर ट्रेनरों ने कहा प्रशिक्षण में सिखाई जा रही सभी बारीकियों को गहनता से आत्मसात करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या या जिज्ञासा हो तो उसका भी समाधान कराएं। किसी भी नियम की विवेचना या आख्या अपने विवेकानुसार कतई न करें, यदि किसी नियम या विषय पर कोई समस्या हो तो अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान करें।
मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों ने मतदान हेतु सामग्री प्राप्त के तरीके, मतदान से पूर्व बूथ पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान शुरू करने, मतदान समाप्ति सहित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 पीठासीन अधिकारी, 02 मतदान अधिकारी प्रथम, 15 मतदान अधिकारी द्वितीय व 04 मतदान अधिकारी तृतीय कुल-31 कार्मिक अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टिकरण लेने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये।
उन्होने किसी पुख्ता कारण के बिना अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोकप्रतिनिधित्व एंव निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नितेश डागर, जिला शिक्षा अधिकारी/मास्टर ट्रेनर ऐके सिंह आदि उपस्थित थे।