मीडिया ग्रुप, 01 फरवरी, 2022
ऊधमसिंह नगर। विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकार बाजपुर के संरक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के आदेशानुसार अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत थाना गदरपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
सोमवार को चेकिंग के दौरान शाकिर उर्फ नक्कटा निवासी वार्ड नंबर 01 करतारपुर रोड थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पहले भी कई मामलों मे जेल जा चुका है I
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी गूलरभोज, उप निरीक्षक प्रकाश भट्ट, कॉन्स्टेबल 254 इमरान अंसारी आदि पुलिसकर्मी थे।