ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में ससुरालियों द्वारा दामाद के माता पिता को मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस को सौंपी रिपोर्ट।
मीडिया ग्रुप, 30 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। निकटवर्ती ग्राम लालपुर थाना किच्छा निवासी करनैल सिंह पुत्र सिंगारा सिंह द्वारा पुलिस चौकी लालपुर को सौंपी तहरीर में बताया कि उनके पुत्र मुनेंद्र पाल सिंह का विवाह रुद्रपुर की बरार एनक्लेव फाजलपुर कॉलोनी में करीब 1 वर्ष पूर्व हुआ था।
उनकी पुत्रवधू घर में अक्सर क्लेश करती थी और पिछले करीब 2 महीने से अपने मायके में रह रही है। उनके पुत्र के ससुराल वाले उनके पुत्र पर हमला करने के लिए उसकी तलाश में थे और 29 जनवरी को उसके पुत्र के ससुराली उनके पुत्र मुनेंद्र की तलाश में उनके घर ग्राम लालपुर में जबरदस्ती घुस आए और उसके बारे में पूछताछ करने लगे। उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उनके द्वारा दोनों पति-पत्नी पर घर के अंदर हमला कर मारपीट शुरू कर दी जिससे करनैल सिंह व उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई और लहूलुहान कर दिया गया।
आरोप है कि कोई कार्रवाई करने और जान से मारने की धमकी देते हुए उनके पुत्र के ससुराली फरार हो गए। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना लालपुर पुलिस को दी गई है। पीड़ितों का मेडिकल सरकारी अस्पताल में होने के बाद पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की गई है।