ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर सीट से भाजपा प्रत्याक्षी शिव अरोरा, मेयर रामपाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार के विरुद्ध आचार संहिता का मुकदमा दर्ज।
मीडिया ग्रुप, 30 जनवरी, 2022
रूद्रपुर। उत्तराखंड में बीते दिन नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, मेयर रामपाल समेत 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कराने के लिए अलग-अलग राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, मेयर रुद्रपुर रामपाल और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह परिहार भी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे थे।
कलक्ट्रेट गेट के बाहर करीब 150-200 समर्थकों की भीड़ थी जो की नारेबाजी कर रहे थे। यह संख्या कोविड 19 से बचाव के लिये जारी गाइडलाइन के विपरीत थी।