मीडिया ग्रुप, 28 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। बीते दिनों काशीपुर मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे सरकारी खाद से भरे ट्रक की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने छः चोरों को चोरी की खाद के कट्टे व लाखों की नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया कि गत 23 जनवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा प्लाईओवर के नीचे काशीपुर रोड में खड़े ट्रक में रखे हुए करीब छः लाख रुपये कीमत के 500 बैग सरकारी डीएपी खादचोरी कर लिए थे। ट्रक को खाली अवस्था में चोरों ने काशीपुर रोड पर छोड़ दिया था।
उन्होंने बताया इस सन्दर्भ में ललित कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी फ्रेन्डस काॅलोनी रुद्रपुर की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक व एसएसपी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में विवेचक उनि प्रदीप कुमार व एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।
टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेजों एंव सर्विलास व सुरागरसी व पतारसी करते हुए उत्तफ घटना में सलिप्त चार चोरों को बिना नम्बर मोटर साइकिल सहित काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपना नाम पता नरपाल सिंह निवासी शादी नगर हकीरा थाना मिलक खानम जिला रामपुर, धर्मेन्द्र कुमार निवासी रटंगा बैरंगनगर थाना खजुरिया जिला रामपुर, रामपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बडी बरेली तथा हर्ष कुमार निवासी ग्राम हरैया थाना कलडिया नवाबगंज जिला बरेली बताया।
एसपी सिटी ने बताया तलाशी लेने पर नरपाल, धर्मेन्द्र व रामपाल के पास से 70-70 हजार रुपये व हर्ष कुमार के पास से 15 हजार रुपये जो चोरी गये माल को बेचने के हिस्से में आये बरामद हुए। अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी, उनि सतीश चन्द्र कापडी, सुरेन्द्र प्रताप, प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी आदर्श काॅलोनी, तेज सिंह, कानि. भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, राजकुमार,, रविन्द्र सिंह, संजीव कुमार, व ललित कुमार शामिल थे।