ऊधमसिंह नगर में एक दिन में आये 366 लोग कोरोना संक्रमित।

मीडिया ग्रुप, 23 जनवरी, 2022

रुदपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 366 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूडी ने बताया कि रविवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में 366 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खटीमा में सर्वाधिक 80, किच्छा में 31, गदरपुर में 45, काशीपुर में 30, सितारगंज में 53, जसपुर में 15, बाजपुर में 51, रुदपुर में 41 संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 961 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा 1115 लोगों को विभिन्न आयु वर्ग में वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही 25 से 28 जनवरी तक 12 निजी और सरकारी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को डोज दी जाएगी। इसमें अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा।

जसपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों ने सुभाष चौक, कोतवाली रोड, मेन बाजार, लकड़ी मंडी रोड, ठाकुरद्वारा रोड आदि स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए।

इस अवसर पर जिला चेयरमैन संजय शर्मा, हरी ओम सिंह, संजय राजपूत, डा. बीएस गौतम, वेदानंद शर्मा, उस्मान अहमद, डा शकील आदि उपस्थित रहे।