मीडिया ग्रुप, 23 जनवरी, 2022
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पांचवें दिन कोरोना के पांच हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में बीते 24 घंटे में 4759 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और सात व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38 हजार 124 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से कुछ ही कम रहा। जांच बढऩे के चलते संक्रमण दर भी 21.60 प्रतिशत से घटकर 12.48 प्रतिशत पर आ गई। बीते दिन कोरोना के 4964 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें शनिवार को हल्की गिरावट पाई गई।
जिला वार कोरोना के नए मामले-
देहरादून, 1802
हरिद्वार, 607
नैनीताल, 565
ऊधमसिंह नगर, 395
पौड़ी, 259
चमोली, 243
पिथौरागढ़, 176
रुद्रप्रयाग, 159
अल्मोड़ा, 143
चंपावत, 112
बागेश्वर, 120
टिहरी, 108
उत्तरकाशी, 70