ऊधमसिंह नगर : पुलिस का जिले भर में कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान, रुद्रपुर, दिनेशपुर, किच्छा, खटीमा सहित कई जगह छापामारी।
मीडिया ग्रुप, 22 जनवरी, 2022
ऊधमसिंह नगर। विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिले भर में नशे के विरुद्ध अभियान चला रखा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध जिले भर में अभियान चलाया गया जिसके तहत पुलिस ने रुद्रपुर, दिनेशपुर, किच्छा, खटीमा सहित कई जगह छापेमारी कर सैकड़ों लीटर कच्ची शराब के साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया।
खटीमा पुलिस द्वारा शुक्रवार को FIR No.17/22 ,60(1) EX.ACT में करम सिह पुत्र बहाल सिह निवासी आलावृद्धि सरदार पट्टी आलावृद्धि खटीमा के कब्जे से 64 पावच कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा FIR no. 18/22 धारा 60(1) EX.ACT में रेववे क्रासिंग से 25-30 रघुलिया जाने वाले रास्ते पर मंजीत सिंह पुत्र मलूक सिह निवासी रघुलिया खटीमा थाना खटीमा के कब्जे से 94 पावच कच्ची शराब बरामद की गई। इस दौरान पुलिस टीम में उ०नि०जगत सिह शाही, उ०नि० कैलाश देव, कानि0 987 खीम गिरी कोतवाली खटीमा, कानि0526 हरेन्द्र थापा आदि पुलिसकर्मी थे।
किच्छा में 100 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी लालपुर SI पंकज कुमार के नेतृत्व में दिनांक 21.01.2022 को चौकी लालपुर क्षेत्र अंतर्गत भूड़ा गांव में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे अभि० लक्ष्मण पुत्र जोखू निवासी भूड़ा थाना किच्छा के घर पर दबिश दी तो अभियुक्त के कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त लक्ष्मण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना किच्छा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में उ० नि० पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर का0 महेश कोहली, का0 बसंत पाण्डेय आदि पुलिसकर्मी थे।
थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा जोगेंद्र सिंह पुत्र आशा सिंह निवासी कूल्हा त्रिपुरी नंबर 1 थाना दिनेशपुर जिला उधमसिंह नगर को शुक्रवार को 50 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर अभियुक्तगण के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर मु0अ0सं0- 22/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सुरेश पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी शिवनगर वार्ड न० -09 धाना ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधमसिंहनगर पंजीकृत किया गया ।
इस दौरान उ0नि0 पूजा रावत, कानि0 240 लक्ष्मण चन्द आदि पुलिसकर्मी थे।