मीडिया ग्रुप, 22 जनवरी, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
ऊधमसिंह नगर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को सर्वाधिक 644 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। रुद्रपुर में 221 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
सीएमओ डा. सुनीता चुफाल रतूडी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में 644 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। सीएमओ ने बताया कि रुद्रपुर में सर्वाधिक 221, किच्छा में 84, गदरपुर में 70, काशीपुर में 68, सितारगंज में 60, जसपुर में 71, खटीमा में 33, बाजपुर में 37 संक्रमित मिले हैं।
साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिये लगातार सैंपलिग और वैक्सीन पर जोर दिया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 2345 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए। इसमें 1568 लोगों के आरटीपीसीआर जांच के लिए, 752 लोगों की एंटीजन और 25 लोगों की ट्रूनेट जांच के लिए सैम्पल लिए गए।