मीडिया ग्रुप, 19 जनवरी, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। फरवरी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जनता को जागरुक करने का भी प्रयास कर रही है।
सीओ सिटी अभय कुमार के नेतृत्व में आवास विकास रूद्रपुर पुलिस चौकी परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समुदाय के लोगों ने शिरकत की।
सीओ अभय कुमार ने उपस्थित लोगों से चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का सभी का दायित्व होने की बात कहीं।
इस दौरान थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा, एसएसआई धीरेंद्र पंत, चौकी इंचार्ज आवास विकास धीरज, एसआई मनोज कुमार आदि पुलिस कर्मी सहित स्थानीय दर्जनों लोग मौजूद थे।