ऊधमसिंह नगर : किच्छा के युवक से पुलिस ने की 07 लाख की नगदी बरामद, आदर्श आचार संहिता के तहत कार्यवाही।
मीडिया ग्रुप, 19 जनवरी, 2022
सितारगंज। किच्छा के युवक से पुलिस ने की 07 लाख की नगदी बरामद की है जिसके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत कार्यवाही की गई है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इस बीच पुलिस ने कार में यूपी से लाए जा रहे सात लाख 30 हजार रुपये पकड़े हैं। करेंसी जब्त कर रिटर्निंग अफसर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है। सीओ ने कहा कि यूपी से लगी सभी सीमाओं को पूरी तरह सील किया है।
सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने के लिए अवैध शराब, मादक पदार्थ और अवैध धन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया है।
सितारगंज क्षेत्र से जुड़ी यूपी सीमा सरकड़ा चौकी के बैरियर पर चेकिंग की गई। इस दौरान पीलीभीत (यूपी) से आ रही कार को रोककर तलाशी ली। कार से सात लाख 30 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। कार सवार राकेश चौबे निवासी 31-बसंत गार्डन किच्छा से पूछताछ की गई। वह बरामद करेंसी के कागज नहीं दिखा सका। इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में करेंसी जब्त कर ली गई।
बताया कि बरामद करेंसी को उपकोषागार में दाखिल कराया जाएगा और कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम तुषार सैनी को भेजी है। उन्होंने दावा किया कि आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में यह पहला मामला सामने आया है।