मीडिया ग्रुप, 14 जनवरी, 2022
देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, राज्य में एक्टिव केस 12349 पहुंच गए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 1030 नए मामले आये है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना संक्रमण दर 11.48 प्रतिशत पहुंच गई है। आज शुक्रवार को देहरादून में सबसे अधिक 1030 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, ऊधमसिंह नगर में 429, पौड़ी में 131, चंपावत में 46, अल्मोड़ा में 165, पिथौरागढ़ में 58, टिहरी में 112, बागेश्वर में 38 व चमोली में 40 लोग संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 12 हजार से अधिक यानी 12349 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 5199 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1936, हरिद्वार में 2010 और ऊधमसिंह नगर में 1091 सक्रिय केस हैं।