ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग आदर्श आचार संहिता के पालन में हटवाये गये।
मीडिया ग्रुप, 11 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी के तहत नगर निगम की टीम ने आरएफसी गोदाम से प्रधानमंत्री की होर्डिग हटवाई है।
मंगलवार को शहर में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी के नेतृत्व में काशीपुर रोड स्थित आरएफसी गोदाम व गंगापुर रोड पर नगर निगम की टीम ने राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से संबंधित, योजनाओं को इंगित करने वाले होर्डिंग्स हटाए।
टीम ने दो दिन पहले काशीपुर रोड स्थित आरएफसी गोदाम के गेट पर लगाई गई प्रधानमंत्री की होर्डिंग पर आपत्ति दर्ज कर हटाए जाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी मंगलवार को होर्डिंग्स न हटाए जाने पर मौके पर जाकर होर्डिंग को हटाया गया। साथ ही गंगापुर रोड पर एक वालपेंटिग किए जाने पर टीम ने दीवार को पुतवा दिया।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि लगभग पूरे शहर में अब सरकारी, राजनीतिक दलों की तरफ से लगाए गए बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने का काम पूरा कर लिया गया है।