ऊधमसिंह नगर : पुलिस और प्रशासन की नाकामी का खामियाजा जनता को, 24 घण्टे के लिये इंटरनेट सेवा बन्द करने का फैसला।
मीडिया ग्रुप, 10 जनवरी, 2022
गुरबाज सिंह, विधि संपादक मीडिया ग्रुप
रुद्रपुर। गौवंशीय पशुओं की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी है। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है।
गौरतलब है कि आज के घटनाक्रम के बाद जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम का पर्दाफाश भी किया जा सकता है। बस कुछ ही समय बाद रुद्रपुर व किच्छा में इंटरनेट सेवा ठप हो सकती है।
जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा टेलीफोन कम्पनियों को जारी पत्र दिनांकित 10 जनवरी 2022 में 24 घण्टे के लिये इंटरनेट सेवा बन्द कराने के तत्काल कार्यवाही करने को लिखा गया है।
पुलिस और प्रशासन घटना की सुबह से जानकारी के बाद शाम तक मामले का खुलासा नहीं कर सकी। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित करने के संबंध में पुलिस द्वारा किसी के विरुद्ध कोई कार्रवाई भी अभी तक नहीं की गई है इसके बाद प्रशासन द्वारा 24 घंटे के लिए इंटरनेट की सेवा को बंद किया जाना जनता के अधिकारों के हनन है।