उधमसिंह नगर : गऊ माता की नृशंस हत्या कर हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दोषियों की तुरन्त गिरफ्तारी किया जाए – सुशील गाबा
मीडिया ग्रुप, 10 जनवरी, 2022
रुद्रपुर। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें रुद्रपुर में गौमाता की हत्या कर हिन्दू समाज भावनाओं को ठेस पहुंचानें के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है जारी बयान में कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि इस दुःखद मामले से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस दर्दनाक घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है और इस मामले के जल्द से जल्द खुलासे की भी आवश्यकता है ताकि माहौल खराब ना हो ।
श्री गाबा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस मामले में अधिक से अधिक टीमें लगाकर तुरंत आस पास के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालकर घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें कानून सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जेल भेजना चाहिए ताकि कोई भी असामाजिक आगे से ऐसा दुस्साहस करने की हिमाकत ना कर सके।
कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि यह घटना जानबूझकर असमाजिक तत्वों द्वारा चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी हो सकती है है। ऐसी घटनाओं को हम 2012 चुनाव से ठीक पहले भी देख चुके हैं जिसकी परिणति दंगे के रूप में हुई थी जिला प्रशासन को इस बिंदु पर भी अपना ध्यान देना चाहिए।