मीडिया ग्रुप, 07 जनवरी, 2022
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सात महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक 630 नए मरीज मिले हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1425 पहुंच गई है। प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
सम्पूर्ण देश मे कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान के लगातार बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है।
गाइडलाइन के मुताबिक रात्रि कोरोना कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे पूर्व की भांति जारी रहेगा। समस्त आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रहेंगे।
इसके अलावा राज्य के समस्त पिक्चर हॉल थिएटर सैलून ऑडिटोरियम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। राज्य के समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क आगामी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे, राज्य में राजनीतिक रैली , धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी
राज्य में आगामी 16 जनवरी तक समस्त आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। समस्त सामाजिक समारोह सांस्कृतिक समारोह की आगामी 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।