ऊधमसिंह नगर : डीएम ने15 दिनों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना व्यक्त की, सभी एसडीएम, तहसीलदारों को बचाव कार्य को दिए दिशा निर्देश।
मीडिया ग्रुप, 03 जनवरी, 2022
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा आज कलेक्ट्रेट स्थित वीसी हाॅल में जनपद के सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा हो सकता है आने वाले 15 दिनों में संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है इसलिए अभी से जनपद के प्रमुख अस्पताल काशीपुर, रूद्रपुर व खटीमा में अलग से कोविड वार्ड आरक्षित कर ले। उन्होने कहा यह अस्पताल पूर्ण रूप से फंक्शनल होने चाहिए। कोविड वार्ड का प्रवेश व निकासी द्वार अलग होना चाहिए।
उन्होने कहा कोविड हेतु एंबूलेंस अलग से आरक्षित रखी जाए। उन्होने कहा कोविड वार्डो में आवश्यक उपलकरण चालू अवस्था में हो तथा दवाईयां, मास्क, पीपीई किट, आक्सीजन, खाने की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। उन्होने कहा कोविड वार्ड हेतु निर्धारित मात्रा में स्टाफ रखना सुनिश्चित करे।
उन्होने कहा कोविड वार्डो हेतु वाॅलिन्टियर भी नियुक्त करे जो मरीजो तथा उनके तीमारदारों को सहयोग कर सके। उन्होने कहा सभी स्वास्थ्यकर्मी एन 95 मास्क तथा पीपीई किट अवश्य पहनें। उन्होने कहा सुरक्षा हेतु सभी अस्पतालों में सीवीटीवी कैमरे लगाये जाए। मरीजों के तीमारदारों हेतु मरीजो सें मिलने व बात करने के लिए इंटरकाम व विडियो काॅल की व्यवस्था करे।
उन्होने कहा जहां पर कोविड संक्रमण के केस आ रहे है, वहां पर अपने विवेक के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाये। उन्होने कहा कंटेनमेंट जोन का एरिया कम से कम रखे और उन कंटेनमेंट जोन के परिवारों को आवश्यक सामान, राशन, पानी, दूघ की व्यवस्था कराने की व्यवस्था रखेंगे।
उन्होने कहा कोविड के लक्षण दिखने पर जब तक कोविड की पुष्टि नही हो जाती है तब तक मरीजों को उनके घर पर ही आईसोलेट किया जाए। उन्होने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में पार्टियों की रैलियों में कोविड संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या मे लोगो की अनुमति देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होने कोविड वार्डो में लगाये जाने वाले कार्मिको की सूची मोबाइल नम्बर सहित उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होने कोरोना की डाटा रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री पंत ने तहसीलदारों को निर्देश दिये जिन लोगो की कोरोना में मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों के आर्थिक सहायता के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करे। आवेदनों में मृत्यु प्रमाण पत्र, संस्तुति व आवेदक के हस्ताक्षर बहुत जरूरी है। उन्होने कहा चैक वितरण किये जाने पर आवेदक के हस्ताक्षर अवश्य करा ले ताकि हस्ताक्षर का मिलान किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह सहित तहसीलदार, एसडीएम व चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।