ऊधमसिंह नगर : केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारम्भ।

मीडिया ग्रुप, 03 जनवरी, 2022

रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185

रूद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने आज रूद्रपुर पहुंच कर सरस्वती शिशु मन्दिर आवास विकास में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को प्रारम्भ होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया।

उन्होने कहा कि यह बहुत बड़ी शुरूआत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वयं वैक्सीन लगा कर और हमारी सरकार के अन्य नेताओं ने भी वैक्सीन लगाकर वैक्सीन के प्रति अपना विश्वास जताया है जिसके पश्चात आज देश मे 141 करोड़ से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन लगाई है।

सांसद ने कहा कि आज से 15 से 18 वर्ष के आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत पुरे देश में कर दी गयी है। उन्होने बताया कि जनपद के मुख्यालय रूद्रपुर से आज इस टीकाकरण की शुरूआज स्वंय मेरे द्वारा की जा रही है ताकि भविष्य आने वाले कोविड-19 के संक्रमण से सबका बचाव हो सके।

इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ, मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ हरेन्द्र मलिक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 डीएस पंचपाल, अस्पताल प्रबन्धक डाॅ0 अजयवीर सिंह, डाॅ0 एमपी तिवारी, एएनएम दीपा जोशी आदि उपस्थित थे।