ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर व किच्छा में बिजली विभाग की छापेमारी, रुद्रपुर के दो स्कूलों सहित कई घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी।
मीडिया ग्रुप, 01 जनवरी, 2021
रुद्रपुर। उर्जा निगम ने रुद्रपुर व किच्छा क्षेत्र में छापे मार फर्म सहित दस स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। पुलिस ने किच्छा व रुद्रपुर में विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विद्युत उप खंड अधिकारी रुद्रपुर अंशुल मदान ने अवर अभियंता भदईपुरा पारुल कुमार, लाइनमैन यूनुस अली, पुलिस निरीक्षक सतर्कता कुमाऊं क्षेत्र शरद चौधरी के साथ विद्युत चोरी की सूचना शांति कालोनी रुद्रपुर के दो स्कूलों में छापा मारा। इस दौरान वहां घरेलू विद्युत चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा नरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि के घर मे भी बिजली चोरी पकड़ी गई।
किच्छा में सहायक अभियंता सतर्कता कुमाऊं क्षेत्र हल्द्वानी राकेश कुमार सिंह ने एसडीओ किच्छा दिनेश चंद्र गुरुरानी, अवर अभियंता पंतनगर प्रदीप सिंह खाती के साथ राघवनगर क्षेत्र में छापे मारे। इस दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।