ऊधमसिंह नगर : खटीमा को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन चौथे दिन भी रहा जारी।

मीडिया ग्रुप, 01 जनवरी, 2022

खटीमा। खटीमा को जिला बनाओ समेत विभिन्न मांगों को लेकर तहसील गेट पर चौथे दिन भी धरना जारी रहा। खटीमा को जिला बनाए जाने की मांग तेज होती जा रही है।

पिछले पांच दिनों से राकेश शुक्ला और हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में खटीमा को जिला घोषित करने, कोरोना के दौरान व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने, बिजली माफ करने, भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने आदि मांगों को लेकर तहसील गेट पर धरना जारी है।

उधर, नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा की अगुवाई में लोग तहसील गेट पर धरने पर डटे हुए हैं। उन्होंने भी खटीमा को जिला बनाने, वन गांवों को राजस्व गांव घोषित करने, किसानों के कृषि ऋण माफ करने की मांग की है। इस मौके पर मदन मेहरा, प्रकाश चंद्र, जगदीश आदि मौजूद थे।