मीडिया ग्रुप, 27 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्रातर्गत लालपुर चैकी पुलिस कर्मियों द्वारा एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर दो अलग-अलग स्थानों में चार अवैध शराब की भट्टियां व हजारों लीटर लाहन नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण कब्जे में ले लिये।
मौके पर मौजूद लोग पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक किच्छा अशोक कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी लालपुर पंकज कुमार के नेतृत्व में लालपुर क्षेत्रातर्गत ग्राम महाराजपुर एवं लालपुर में नदी किनारे चल रही तीन कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
इस दौरान मौके पर लगभग 20 हजार लीटर लहन नष्ट कर कच्ची शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लिये गये। इधर मुखबिर द्वारा लालपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम महराया में कब्रिस्तान के पास नाले के किनारे कच्ची शराब की भट्टी चलने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी का. महेश कोहली व शेखर सिंह के द्वारा महराया में कच्ची शराब की भट्टियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
मौके पर एक सुलगती हुई भट्टी मिली तथा मौके पर कच्ची शराब की कसीदगी कर रहा चरनजीत सिंह उर्फ चन्नी पुत्र जीवन सिंह निवासी लालपुर मौके पर पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मौके से करीब 25 लीटर कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लिये। चरनजीत की गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही है। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिसकर्मी का. ललित शर्मा व किशोर कुमार द्वारा ग्राम रामेश्वरपुर में कच्ची शराब बेच रहे कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रामेश्वरपुर को 10 लीटर कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया।