ऊधमसिंह नगर : एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये निर्देश।
मीडिया ग्रुप, 24 दिसंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। जिला प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूपसे संपन्न कराने के लिये पुरजोर तैयारियों से लगा है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने शराब की अवैध बिक्री को रोकने के लिए शराब के गोदामों/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सीसीटीवी कैमरों का नियंत्रण जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी/नोडल अधिकारी आबकारी निगरानी टीम को दिये है।