ऊधमसिंह नगर : बाजपुर में साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहीदी को समर्पित कथा एवं कीर्तन समागम का आयोजन।

मीडिया ग्रुप, 20 दिसंबर, 2021

सरवंश दानी गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की शहीदी को समर्पित समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयकारों से गुरुद्वारा साहिब गूंज उठा।

रविवार को गांव गजरौला स्थित नानकसर ठाठ में सरवंश दानी गुरु श्री गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों और माता गुजर कौर जी की शहीदी को समर्पित पूर्णिमा पर समागम का आयोजन किया गया।

इस दौरान पंजाब से आए भाई अमरजीत सिंह गालिब खुर्द वाले, भाई हरपाल सिंह खालसा, राजेंद्र सिंह, हजूरी बलविंदर सिंह, दलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह ने शबद कीर्तन कर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुरु महिमा का गुणगान किया।

इस दौरान युुवा पीढ़ी को सिख इतिहास से अवगत कराया गया। दूरदराज से पहुंची संगत ने गुरु महाराज के समक्ष मत्था टेका। बाहर से आए अतिथियों को गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने सरोपा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। गुरु का लंगर अटूट बरता।

इस दौरान मंगा सिंह, गुरमुख सिंह, रवि सिंह, गुरविंदर सिंह, सोनू गिल, गुरपाल सिंह, हरपाल सिंह, गुरदीप सिंह, जगतार सिंह बाजवा आदि थे।