ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में साईबर ठगी मामलों में पुलिस की बड़ी उपलब्धि, दर्जनों मामलों में लाखों की धनराशि कराई वापिस।
मीडिया ग्रुप, 15 दिसंबर, 2021
रुद्रपुर। साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 3 सप्ताह में लगभग 4,39,520 /- रुपये की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी है।
साईबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये नये तरीके से जालसाजी कर यह धनराशि ठगी गयी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर बिगवाडा निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 17,050/- रूपये आनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 हजार रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराये।
इसी प्रकार अन्य मामलों में सितारगंज निवासी व्यक्ति के खाते में 80 हजार रूपये, आवास विकास रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 50 हजार रूपये, सिंह कालोनी रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 40 हजार रूपये, ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 39,995 रूपये, शिकायतकर्ता के खाते में रूद्रपुर निवासी के खाते में 9887 रूपये, शिकायतकर्ता सिंह कालोनी रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 5000 रूपये की धनराशि वापिस कराई गई।
शिकायतकर्ता रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 10,950 रूपये, मैट्रोपोलिस सिटी रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 17,500 रूपये, शिकायतकर्ता फुलसुंगा रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 30,465 रूपये की धनराशि तथा शिकायतकर्ता मैडिसिटी हास्पिटल रूद्रपुर निवासी व्यक्ति के खाते में 15,000 की धनराशि वापस करायी गयी।